भारी बारिश झारखंड में 8 की मौत
झारखंड में तीन दिन से हो रही बारिश ने कहर बरपा रखा है। राज्य में सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई। गढ़वा और पलामू में दो-दो तथा लातेहार, चतरा, जामताड़ा और पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक की जान गई।
बारिश के कारण कई सड़कें और डायवर्सन बह गए। कई जगह पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। इससे आवागमन प्रभावित हुआ है। दर्जनों कच्चे मकान और पेड़ धराशायी हो गए। बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ा है। बाजारों में सन्नाटा है और कोयला उत्पादन पर भी असर पड़ा है। मौसम विज्ञान केंद्र, रांची ने मंगलवार को भी रांची समेत कई जिलों में तेज हवा और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। गढ़वा में दो लोगों की जबकि पलामू में एक अधेड़ की जान चली गई।
देश के नौ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को नौ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान शामिल है। अगले दो से तीन दिनों तक यूपी, बिहार, राजस्थान और झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर घंटों फंसे हजारों यात्री
गोपेश्वर/कर्णप्रयाग। उत्तराखंड के चमोली जिले में कर्णप्रयाग और गौचर के बीच बदरीनाथ हाईवे पर चटवापीपल में सोमवार तड़के भूस्खलन और एक ट्रक के फंसने से जाम लग गया। गौचर और चटवापीपल के बीच पांच किमी और कर्णप्रयाग और चटवापीपल के बीच 6 किमी लंबा जाम लगा रहा। इसमें फंसे हजारों यात्री परेशान रहे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.