सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस 2023 बैच की छात्रा के कमरे में घुसकर सहपाठी छात्राओं द्वारा अभद्रता किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पीड़िता के पिता ने इस मामले की प्राचार्य व अनुशासन समिति में शिकायत की। शिकायत के बाद तथ्यों के आधार पर आरोपित 8 छात्राओं को तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। छात्राओं को निलंबित होने की जानकारी हुई तो दो छात्राएं परेशान हों गईं। दोनों को अस्पताल जाना पड़ गया।