नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बिहार से 8 मंत्रियों को मिलेगी जगह, सभी को आया फोन, देखें लिस्ट
नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेने जा रहे हैं. मोदी कैबिनेट के कई मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. सबकी नजर बिहार पर टिकी है. बिहार से 8 मंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल होने जा रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड एनडीए सरकार का हिस्सा होने जा रही है।
सहयोगी दलों के 4 मंत्री लेंगे शपथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में बिहार से कई चेहरे शामिल हो रहे हैं. चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को कैबिनेट मंत्रालय मिलना तय माना जा रहा है. जेडीयू सांसद ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर का कैबिनेट में शामिल होना तय है. ललन सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है, जबकि रामनाथ ठाकुर को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाये जाने की तैयारी है।
बीजेपी से बनेंगे 4 मंत्री: बिहार बीजेपी से चार चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे हैं. इनमें गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने जा रही है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर सांसद राज भूषण निषाद भी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. वहीं, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को भी मंत्रिमंडल में जगह देने की तैयारी है. राजभूषण निषाद और सतीश चंद्र दुबे राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।
जातिगत समीकरण का ध्यान: मंत्रियों के चयन में भारतीय जनता पार्टी ने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखा है. यादव जाति से नित्यानंद राय तो भूमिहार जाति से गिरिराज सिंह को शामिल किया जा रहा है. वहीं, ब्राह्मण जाति से सतीश चंद्र दुबे और सहनी समुदाय से राजभूषण निषाद को केंद्रीय मंत्री बनाया जा रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.