Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार कैडर की IPS लिपि सिंह समेत 8 अफसरों को मिला प्रमोशन, लिस्ट देखें…

ByLuv Kush

फरवरी 8, 2025
IMG 0738

बिहार कैडर के आठ आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को कनीय प्रशासनिक ग्रेड वेतन संरचना स्तर-12 में प्रोन्नति दी गई है. जिन 8 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है वे सभी 2016 बैच के अधिकारी हैं .

लिपि सिंह समेत आठ को मिली प्रोन्नति

जिन आठ आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है, इनमें चार ऐसे अधिकारी हैं जो बिहार पुलिस सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने हैं . अमितेश कुमार, अशोक मिश्रा, लिपि सिंह, किरण कुमार गोरख जाधव, शैशव यादव, विद्यासागर, राजेश कुमार और अनंत कुमार राय को प्रोन्नति दी गई है. इन सभी को अब 78800 से 2 लाख 9200 का वेतनमान मिलेगा. प्रोन्नति का लाभ 1 जनवरी 2025 के प्रभाव से मिलेगा.

लिस्ट देखें….

NewsDeatils814a0549318e4ca29d5d7050289dc56c19

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *