भागलपुर : सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा तट से जल भरकर रोजाना लाखों शिव भक्त देवघर जा रहे हैं. कच्ची कांवरिया पथ पर भोलेनाथ के अनूठे और अनोखे भक्ति देखने को मिल रहे हैं. ऐसे ही एक भक्त से हम आपको मिलने जा रहे हैं. लखीसराय के रहने वाले गुलशन कुमार 80% दिव्यांग हैं. कच्ची कांवरिया पथ पर रेंगते हुए भोलेनाथ के दरबार जा रहे हैं. गुलशन कुमार को भोलेनाथ पर अटूट श्रद्धा और विश्वास है तभी तो लगातार दूसरी बार भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए जा रहे हैं.
80 प्रतिशत दिव्यांग होने के बाबजूद रेंगते हुए बाबाधाम जा रहे हैं शिव भक्त


Related Post
Recent Posts