दोनों टेलीकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें 3 जुलाई से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही जियो ने अपने पोर्टफोलियो से कई प्रीपेड प्लान भी हटा दिए हैं।
अब अगर आप फ्री में नेटफ्लिक्स देखना चाहते हैं तो आपको किन प्रीपेड प्लान में यह लाभ मिलेगा। आइए एयरटेल और जियो के प्लान के बारे में विस्तार से बात करते हैं
जियो के फ्री नेटफ्लिक्स प्रीपेड प्लान:
1299 रुपये का प्लान: यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB डेटा और डेली 100 SMS भी मिलते हैं। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 168GB डेटा मिलेगा। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी 64Kbps स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी पात्र हैं। अतिरिक्त लाभ के तौर पर इस प्लान में नेटफ्लिक्स (मोबाइल), जियोटीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन शामिल है।
1799 रुपये वाला प्लान: यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 3GB डेटा और डेली 100 SMS मिलते हैं। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 252GB डेटा मिलेगा। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी 64Kbps स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के भी हकदार हैं। अतिरिक्त लाभ के तौर पर प्लान में Netflix (बेसिक), JioTV, Jio Cinema और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन शामिल है।
Airtel के फ्री Netflix प्रीपेड प्लान:
1798 रुपये वाला प्लान: यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 3GB डेटा और डेली 100 SMS मिलते हैं। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 252GB डेटा मिलेगा। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी 64Kbps स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के भी हकदार हैं। अतिरिक्त लाभ के रूप में, इस योजना में नेटफ्लिक्स (बेसिक), अपोलो 24/7 सर्किल, मुफ्त हैलोट्यून्स और मुफ्त विंक म्यूजिक सदस्यता शामिल है।