Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मिड-डे मील खाने से 84 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, स्कूल में मचा हड़कंप, सदर अस्पताल पहुंचे अधिकारी

ByLuv Kush

फरवरी 25, 2025
IMG 1397

लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़वरिया में मिड-डे मील (MDM) खाने के बाद 84 बच्चे बीमार पड़ गए।

NDimg6f76a16c9ba14648a454456509105fd63

मिड-डे मील खाने से 84 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

जानकारी के अनुसार दाल तड़का में जहरीला कीड़ा गिरने के बावजूद उसे निकालकर परोसा गया। बीमार बच्चों की सूचना मिलते ही डीएम मिथिलेश मिश्र ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

NDimgb12d42ef3042484fba5e36177caf23354

स्कूल में मचा हड़कंप

एंबुलेंस के जरिए बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने 10 बच्चों में फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि की, जबकि अन्य बच्चों को घबराहट महसूस हो रही थी। घटना की सूचना मिलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया।

प्रशासनिक अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चों की देखभाल सुनिश्चित की। डीईओ यदुवंश राम ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी, वहीं डॉक्टरों ने अधिकतर बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *