Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में 87 आईटीआई उच्च श्रेणी के संस्थान बनेंगे

ByKumar Aditya

अक्टूबर 4, 2024
IMG 20241004 WA0015 scaled

बिहार के 87 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सात निश्चय-2 के अन्तर्गत सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना की योजना है। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनके भवन निर्माण के लिए 408.75 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पटना सिटी में नवनिर्मित आईटीआई के भवन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, विधानपार्षद रवीन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, भवन निर्माण विभाग के सचिव सह मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा उपस्थित थे।

वर्कशॉप में कार्य पद्धतियों की सीएम ने जानकारी ली

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासनिक भवन, मेकेनिकल वर्कशॉप, टेक्निकल वर्कशॉप जाकर वहां की कार्य पद्धतियों एवं व्यवस्थाओं की शिक्षकों एवं छात्रों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ से लौटने के क्रम में गांधी घाट पर रुककर गंगा नदी के घटते जलस्तर का जायजा लिया।