भागलपुर ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक शहर के विभिन्न हिस्सों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 87 वाहनों को पुलिस द्वारा जब्त किया गया। उन वाहनों से पुलिस ने 160500 रुपये का जुर्माना किया। जुर्माने के बाद वाहनों को छोड़ा गया। इसमें दोपहिया, तीनपहिया सवारी और अन्य वाहन शामिल हैं। बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट कार चलाने वालों पर सख्ती की गई। पुलिस ने हैंड हेल्ड डिवाइस से ऑनलाइन चालान काटा है। ट्रैफिक थानेदार ब्रजेश कुमार ने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा।
भागलपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 87 वाहन जब्त


Related Post
Recent Posts