शिक्षक बहाली में 88 फीसदी बिहार के युवा, केवल 12 प्रतिशत अन्य राज्य के लोग’, विपक्ष को JDU का जवाब
बिहार सरकार की ओर से 120000 से अधिक शिक्षक नियुक्तिपत्र का आज वितरण हो रहा है. इसको लेकर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद एक विज्ञापन से इतने बड़े स्तर पर बहाली पहली बार हो रही है. उन्होंने कहा कि जिन एक लाख 20 हजार युवाओं को आज नियुक्ति पत्र मिलगा, उनमें 88 फीसदी बिहार के रहने वाले हैं।
नीरज कुमार ने कहा कि 120336 शिक्षकों की बहाली हो रही है, इसमें 48% महिला शिक्षक है. 88% बिहार के रहने वाले हैं, जबकि 12 प्रतिशत युवा अन्य राज्यों के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं के मेधा पर विपक्ष के लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह फर्जी बहाली है. इन शिक्षकों की योग्यता पर सवाल खड़ा किया जा रहा है, जोकि वास्तव में बिहार की मेधा पर बौद्धिक और राजनीतिक हमला है।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार से बाहर केवल 12% शिक्षकों की ही बहाली हुई है, उसमें केरल, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और असम के अभ्यर्थी हैं. नीरज ने केंद्र को घेरते हुए कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री की ओर से 51000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है. 51 हजार में केवल 133 बिहार के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जबकि बिहार सरकार नियुक्ति पत्र बांटने में आज रिकॉर्ड बनाने जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.