भागलपुर : सन्हौला पुलिस को मिली बड़ी सफलता विदेशी शराब के साथ दो तस्कर और एक महिंद्रा गाड़ी जप्त कर लिया गया है न्यायालय हिरासत में भेज दिया गया है। आपको बताते चलें सन्हौला थाना अध्यक्ष लगातार शराब तस्कर पर नजर गड़ाए हुए हैं।
शराब तस्कर में हड़कंप मचा हुआ है और एक बात आपको बता दूं झारखंड और बिहार को जोड़ने वाले सीमा पर मध्य निषेध विभाग का भी चेक पोस्ट लगाया गया है तब भी चेक पोस्ट पार्कर शराब बिहार प्रवेश कर जाता है लेकिन शराब तस्कर सन्हौला पुलिस के हाथ से नहीं बच पाता है सन्हौला थाना पुलिस द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर सन्हौला थाना क्षेत्र के सरकंडा मोड़ पर एक महिंद्रा कम्पनी का कोवाटो गाड़ी से 541 बोतल मे 202 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरप्तार किया है।
सन्हौला थाना ध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया की दोनों गिरप्तार कारोबारी को न्यायालय के हिरासत मे भेज कर उचित कार्यवाही की जा रही है,पुलिस को गुप्त सूचना पर पता चली की झारखण्ड से थाना नगदहा घाट पार कर सरकंडा गाँव होकर महिंद्रा कंपनी की गाड़ी से शराब की लंबी खेप लग रही है,पुलिस सादे लिवाज मे सरकंडा मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया, मोड़ पर ही महिंद्रा कोवाटो कम्पनी की गाड़ी का चालक पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ा जब गाड़ी की जाँच हुई तो भारी मात्रा विदेशी शराब बरामद हुआ है।
दोनों कारोबारी से पूछ ताछ के दौरान अपना नाम पंकज कुमार दास पिता शिता राम दास मडवा गाँव निवासी तथा मिथुन कुमार पिता श्रीदेव रविदास जयरामपुर गाँव दोनों बिहपुर थाना निवासी बताया, गाड़ी को सन्हौला थाना ला कर जब पूरी जाँच के दौरान इंमप्रेरीर ब्लु कम्पनी का 231 बोतल 375 एम एल,स्टर्लिंग रिजर्व 130 बोतल 375 एम एल,ओर रॉयल स्टेज कम्पनी का 180 बोतल 375 एम एल कुल टोटल 541 बोतल जप्त हुआ है पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है फिलहाल शराब तस्कर में हड़कंप मचा हुआ है शराब तस्कर हर जगह से बच सकता है लेकिन सन्हौला पुलिस से नहीं।