भागलपुर : नवगछिया पुलिस ने खरीक बाजार में ज्वेलरी की दुकान से तीन करोड़ रुपये की ज्वेलरी चोरी मामले का शनिवार को पुलिस ने का खुलासा किया। पुलिस ने यूपी के बदायूं के अंतरराज्यीय नौ अपराधियों को खरीक थाना क्षेत्र के चकमैदा से अवैध हथियार और अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय यह गैंग नवगछिया में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के प्रयास में था।
एसपी पूरण कुमार झा और एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि 25 नवंबर 2024 को खरीक बाजार निवासी सचिन पोद्दार ने आवेदन दिया कि खरीक बाजार स्थित उनकी दुकान सचिन ज्वेलर्स में अज्ञात अपराधियों ने रात में शटर काट कर करोड़ों रुपये की सोना-चांदी चोरी कर ली। इस संबंध में खरीक थाना में प्राथमिक दर्ज की गई थी।
इसके बाद एसपी के निर्देशन में तीन विशेष टीम गठित की गई। इसमें एक टीम में सूचना और आसूचना संकलन एवं डॉग स्क्वायड के लिए पुलिस निरीक्षक खरीक थाना अध्यक्ष नरेश कुमार, दूसरी टीम सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन के लिए पुलिस निरीक्षक झंडापुर थाना अध्यक्ष विश्वबंधु कुमार और तीसरी टीम तकनीकी अनुसंधान के लिए पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार डीआईयू के नेतृत्व में गठित की गई।
यूपी के बदायूं गैंग का नाम आया सामने
एसपी ने बताया कि अनुसंधान में पता चला कि घटना को बदायूं के गैंग ने अंजाम दिया है। टीम ने सम्मिलित अपराधियों के विरुद्ध लगातार नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली कि यह गैंग नवगछिया क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने खरीक क्षेत्र के चकमैदा मोड़ के पास बगीचा से सात अपराधियों को चार अवैध हथियार, 16 कारतूस और शूटर काटने का उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।
घटना के पूर्व सायकिल से कंबल बेचकर की थी रेकी
एसपी ने बताया कि घटना के पहले दो-तीन सदस्य साइकिल से कंबल बेचने के बहाने खरीक बाजार आए थे और रेकी के करीब 15 दिनों के बाद योजना अनुसार इस घटना को अंजाम दिया। घटना में चोरी की गई सोना चांदी की खगड़िया स्थित किराए के मकान में रखने की बात इन लोगों ने बताई। उनकी निशानदेही पर खगड़िया स्थित किराए के मकान से घटना में शामिल अन्य दो अपराधियों को चोरी की गई 880 ग्राम चांदी, 98,000 नगद बरामद किया गया है। शेष सामानों की बरामदगी के लिए टीम को राज्य से बाहर भेजा गया है। अपराधियों ने बताया कि खगड़िया जिला के जलकोरा स्थित सोने की दुकान में हुई चोरी में भी इन लोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
परबत्ता थाना क्षेत्र में अरुण कुमार मंडल के पुत्र सुमन कुमार को अगवा कर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 22 जुलाई को सुमन कुमार लापता हुआ था। घटना को लेकर के नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि अरुण मंडल का पुत्र सुमन कुमार 22 जुलाई की रात को लवकुश कुमार पिता अशोक मंडल साहू परबत्ता दियारा मोगली टोला के साथ मोटरसाइकिल से घर से निकला था। जो घर लौटकर वापस नहीं आया। खोजबीन के बाद पता चला कि परबत्ता थाना अंतर्गत महादेवपुर दियारा स्थित गौरैया दियारा में एक शव बरामद हुआ है। इसके बाद परबत्ता थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सुमन के शव को बरामद किया। जिसमें हत्या का मुकदमा परबत्ता थाना में दर्ज हुआ। इसी आधार पर अप्राथमिक अभियुक्त अजीत यादव पिता हीरो यादव उर्फ अखिलेश यादव गांव छोटी परबता इस्माईलपुर को हिरासत में लिया। जिसने पूछताछ के बाद बताया कि सुमन का अवैध संबंध एक युवती से था । 22 जुलाई की रात में वह युवती के घर पर आया था। उन्होंने बताया कि सुमन की गोली मारकर हत्या मैंने की थी और परिजनों के साथ मिलकर शव को धोरैया दियारा में जाकर फेंक आया था। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अजीत कुमार को जेल भेजा जा रहा है।
एसपी बोले, सर्दी के मौसम में रहते थे सक्रिय
एसपी ने बताया कि गैंग के लोग सर्दी के मौसम में विशेष रूप से सक्रिय होकर विभिन्न राज्यों से दूर दराज के स्थान पर किराए के मकान में परिवार की तरह रहते हैं और रेकी कर सोना-चांदी की दुकान में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं तथा घटना के समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करते हैं।
गिरफ्तार अपराधी
नवगछिया के खरीक बाजार में ज्वेलरी दुकान से चोरी मामले में हाकिम सिंह पिता मुन्नालाल, रामनरेश पिता प्रभु, मुकेश पिता गणपत, विजय प्रताप पिता गोपी, राजपाल पिता भवन लाल, आनंद पिता राम प्रसाद, धारा सिंह पिता रघुनाथ सभी धनुपुरा, सुनील पिता गणपत, राजेश पिता जियाराम दोनों भोजपुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी टीम में शामिल
● इस्तखार अहमद पुलिस उपाधीक्षक नवगछिया पुलिस
● निरीक्षक नरेश कुमार थाना अध्यक्ष खरीक
● पुलिस निरीक्षक विश्व बंधु थाना अध्यक्ष झंडापुर
● पुलिस निरीक्षक रविशंकर सिंह थानाध्यक्ष नवगछिया
● पुलिस निरीक्षक मिथिलेश कुमार थानाध्यक्ष गोपालपुर आदि शामिल रहे।