कर्मभूमि एक्सप्रेस से अमृतसर तस्करी के लिए ले जा रहे 9 बच्चों को कराया गया मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

GridArt 20231214 125110659

पटना: पंजाब के अमृतसर तस्करी कर ले जाए जा रहे 9 बच्चों को मुक्त कराया गया है. मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी बच्चों को न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस से मुक्त कराया है. बताया गया कि कर्मभूमि एक्सप्रेस में भीड़ अधिक होती है, इसलिए तस्करों ने सभी बच्चों को ट्रेन के जनरल बोगी में डाला था।

फिलहाल 9 नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया है. सभी बच्चे बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए गए है. सभी बच्चों की उम्र लगभग 12 से 16 साल के बीच है. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि सभी को अमृतसर में एक चावल फैक्ट्री में काम कराने के लिए ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने सभी बच्चों को चाइल्डलाइन के हवाले सौंप दिया है।

मुजफ्फरपुर आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार मानव तस्कर को कर्मभूमि एक्सप्रेस से पकड़ा गया है. इसमें पश्चिम बंगाल के पश्चिम मनोहरपुर जिले के रायगंज थाना क्षेत्र के राजेश मुर्मू व बिहार के मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना के इटहरी लाल बादशाह निवासी अखिलेश कुमार शामिल हैं. बताया की समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर के लिए स्कॉर्ट टीम चढ़ी थी. स्कॉर्ट टीम एक-एक बोगी की जांच कर रही थी, इसी दौरान सभी पकड़े गए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.