छपरा: बिहार में सारण जिले की गड़खा थाना की पुलिस ने जुआ खेलते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने चिंतामनगंज बाजार में स्थित परती में चोरी छिपे जुआ खेलते हुए थाना क्षेत्र के चिंतामंगंज गांव निवासी आजाद अंसारी,अरमान अली, नितेश कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह, बैकुंठपुर गांव निवासी मृत्युंजय कुमार, सलहा गांव निवासी जितेन्द्र कुमार सिंह, परसा गांव निवासी अखिलेश सिंह, विसंभरपुर गांव निवासी सलेन्द्र साह और अमेरिका महतो को 9420 रुपए नगद एवं ताश की दो गड्डी के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के विरूद्ध 11/13 बंगाल जुआ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।