Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत, यहां देखें मृतकों की पूरी लिस्ट

ByLuv Kush

फरवरी 16, 2025
d610824f 3795 4f58 b717 4e723cca3a8b

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मरने वालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे हैं। इनमें सबसे ज्यादा बिहार के 9 लोगों की मौत हुई है। यह घटना रात करीब 10 बजे के आसपास प्लेटफार्म 13 और 14 पर हुई। इस घटना के वक्त हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्टेशन पर एकत्रित हो रहे थे।

इस बीच, नई ट्रेन की घोषणा के बाद भगदड़ मच गई। शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि ट्रेनों में देरी से भीड़ का दबाव बढ़ रहा था। ऐसे में नई ट्रेन की घोषणा से यात्री प्लेटफार्म 16 पर जाने के लिए भागने लगे। रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस ने घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं, इस घटना को लेकर सीपीआरओ उत्तर रेलवे हिमांशु शेखर ने बताया कि घटना किस वजह से हुई। उन्होंने कहा, प्लेटफार्म 14 पर पटना और 15 पर जम्मू जाने वाली ट्रेन स्टेशन पर थी। प्लेटफॉर्म 14 और 15 के बीच फुटओवर ब्रिज पर एक व्यक्ति फिसलकर गिर गया और फिर भगदड़ मच गई। हालांकि, उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि, विशेष ट्रेन की घोषणा के कारण रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी। जांच रिपोर्ट और स्थिति से परिचित सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगातार भीड़ बढ़ रही थी। हालात यह थे कि एक घंटे के अंदर 1500 टिकट खरीदे जा रहे थे। बड़ी संख्या में भीड़ महाकुंभ जाने वालों की थी. जबकि प्रयागराज जाने वालीं दो स्पेशल ट्रेनें देरी से चल रही थी। ऐसे में रेलवे ने एक और प्रयागराज स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया और प्लेटफॉर्म नंबर 16 से जाने की घोषणा कर दी। ऐसे में अन्य प्लेटफॉर्म पर इंतजार में बैठे लोग स्पेशल ट्रेन में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर जाने के लिए भागने की कोशिश करने लगे. स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका।

बिहार के मृतकों की पूरी लिस्ट यहां देखें …

1. आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, बिहार 

2 . पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, बिहार

3 . ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, बिहार

4 . सुरुचि पुत्री (11 वर्ष) मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार 

5 . कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, बिहार

6 . विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, बिहार

7 . नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, बिहार

8 . शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार

9 .  पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading