हज यात्रा पर गए बिहार के 9 यात्रियों की मक्का में मौत, हाजियों का आखिरी जत्था लौटा

GridArt 20230802 163733679

बिहार के हज यात्रियों का आखिरी जत्था मंगलवार को गया एयरपोर्ट पहुंचा. इस तरह हज यात्रा 2023 पूरा हो चुका है. गया एयरपोर्ट पर आखिरी जत्थे का स्वागत जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम, हज भवन के सीओ राशिद हुसैन, पूर्व चेयरमैन हज कमेटी इलियास हुसैन आदि के द्वारा किया गया. वहीं इस बार मक्का में गया के 4 हज यात्रियों समेत बिहार के कुल 9 हज यात्रियों की मौत हुई है।

गया एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के आखरी जत्थे का स्वागत गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने किया. डीएम ने उन्हें बधाई दी और उनकी मुकद्दस यात्रा के बारे में जानकारी ली. डीएम ने कहा कि गया के लोगों का प्रशासन को पूरा सहयोग मिलता है. जिससे बड़े से बड़ा कार्यक्रम भी आसानी से अपने अंजाम तक पहुंचता है।

डीएम ने बताया कि हज यात्रियों की सेवा के लिए हवाई अड्डे के शिविर में तैनात सभी सरकारी कर्मचारी पहले दिन से ही मेहनत करते हुए सक्रिय रहे हैं. वापसी की प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी हो गई है. 22 विमानों से कुल 3197 हज यात्री वापस आए हैं. इस बार जिला प्रशासन की ओर से पहली बार महिला हेल्पडेस्क भी बनाया गया था. वहीं, जर्मन पंडाल की भी व्यवस्था की गई थी. बताया कि आखिरी दिन 2 विमानों से कुल 310 हज यात्री वापस आए।

गया एयरपोर्ट से इस बार कुल 3212 हाजी हज के लिए रवाना हुए थे, जिसमें बिहार के कुल 9 हज यात्रियों की मौत हो गई. इसमें 4 गया जिले के थे और बाकी पटना समेत अन्य जिलों के थे, जबकि 6 यात्री गया हवाई अड्डे से रवाना हुए थे. लेकिन वह देश के दूसरे एयरपोर्ट पर वापस हुए. वापस लौटे हाजियों ने कहा कि उन्होंने देश से राज्य और जिला की उन्नति, विकास, शांति और भाईचारा की दुआ मक्का मदीना के पवित्र स्थानों पर मांगी है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.