9 वंदे भारत एक्सप्रेस को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, ऑरेंज कलर की पहली ट्रेन भी हुई लॉन्च

GridArt 20230924 223539347GridArt 20230924 223539347

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इन सभी ट्रेनों को अलग-अलग रूट्स पर चलाया जाएगा। पीएम मोदी ने रविवार दोपहर इन सभी वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेनें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात से होकर गुजरेंगी।

इसके साथ ही ऑरेंज कलर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस कासरगोड-त्रिवेंद्रम रूट पर चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ( ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें लिखा था, ‘वंदे भारत नए रंगों में, जल्द ही केरल में आ रही है।’

इन रूट्स पर पर अब तक की सबसे तेज ट्रेनों की तुलना में वंदे भारत ट्रेनें राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम मार्गों पर यात्रा के समय में तीन घंटे की कटौती करेगी। हैदराबाद-बेंगलुरु यात्रा के दौरान ढाई घंटे से ज्यादा समय की बचत होगी। तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई रूट पर दो घंटे का समय बचेगा। वहीं, रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद रूट पर लगभग एक घंटा बचेगा। उदयपुर और जयपुर के बीच भी लगभग 30 मिनट की बचत होगी।

ये होंगी नौ नई वंदे भारत ट्रेनें

कासरागोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस (केरल)

जयपुर-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (राजस्थान)

विजयवाड़ा-रेनीगुंटा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु)

तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (तमिलनाडु)

जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (गुजरात)

रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (झारखंड और पश्चिम बंगाल)

हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस (तेलंगाना और कर्नाटक)

राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (ओडिशा)

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (बिहार और पश्चिम बंगाल)

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp