Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

9 साल की बच्‍ची लापता… टेंशन में Sunny Leone, ढूंढने वाले को देंगी 50,000 का इनाम; आखिर क्‍या है रिश्‍ता?

BySumit ZaaDav

नवम्बर 9, 2023
GridArt 20231109 160749885

पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अब सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। सभी लोग इस वक्त टेंशन में हैं क्योंकि उनका जो पोस्ट सामने आया है उसमें एक बच्ची के लापता होने की खबर आई है। इस लड़की के गुमशुदा होने के बाद एक्ट्रेस काफी परेशान हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाई है। तो चलिए जानते हैं ये लड़की कौन है।

सनी के पोस्ट ने मचाई सनसनी

बता दें, जो बच्ची लापता हुई है उसका नाम अनुष्का किरण मोरे (Anushka Kiran More) है। इस बच्ची की उम्र कुल 9 साल है और इसे सही सलामत घर तक पहुंचाने वाले को एक्ट्रेस खास इनाम देने वाली हैं। अब सनी लियोनी ने इस बच्ची के बदले एक मोटी धनराशि देने का वादा किया है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि ये बच्ची अनुष्का है कौन और इसका सनी से क्या रिश्ता है। इस बात का जवाब भी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को दे दिया है। अब सनी ने इस बच्ची की एक तस्वीर शेयर की है। जिस पर इसका नाम, माता-पिता की जानकारी, घर का पता और फोन नंबर जैसी सभी जरूरी जानकारी मौजूद हैं।

https://www.instagram.com/sunnyleone/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fe2f1bdf-6afe-4df6-8430-d9a8e0260e19&ig_mid=925219A2-0B92-4BE9-A450-1846A6AAE305

क्या है गुमशुदा बच्ची से एक्ट्रेस का रिश्ता?

सनी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं पर्सनली इस लड़की को उसके परिवार के पास सुरक्षित वापस लाने के लिए 50,000 रुपये और दूंगी।’ एक्ट्रेस ने इसके बाद मुंबई पुलिस और महिला मंगल को टैग किया है और कहा है, ‘यह मेरे हाउस हेल्पर की बेटी अनुष्का है, वो 8 नवंबर शाम 7 बजे से जोगेश्वरी पश्चिम बेहराम बाग से लापता है, वो 9 साल की है, उसके माता-पिता उसकी तलाश में पागल हो गए हैं, कृपया सरिता उसकी मां से संपर्क करें: +91 88506 05632 किरण पिता: +91 82376 31360 या बस मुझे कॉन्टेक्ट करें और मैसेज भेजें।’

https://www.instagram.com/sunnyleone/?utm_source=ig_embed&ig_rid=761503d0-7ea6-42c6-ac34-e16024f52f0c&ig_mid=FE811B60-F893-4C20-B21A-3B009FEF40F6

एक्ट्रेस के पोस्ट से घर लौटेगी अनुष्का

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जो कोई भी उसे वापस लाएगा या उसकी जानकारी देगा, उसे 11,000 रुपये का नकद भुगतान किया जाएगा। कृपया अपनी आंखें खुली रखें और इस छोटी बच्ची की तलाश करें।’ अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब एक्ट्रेस के फैंस इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं। सामने से मिल रहे रिस्पांस को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे नन्ही अनुष्का जल्द ही अपने घर अपने माता-पिता के पास लौट आएगी। वहीं, फैंस अब एक्ट्रेस की इस दरियादिली और इंसानियत के कायल हो गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *