90वीं बिहार स्टेट जूनियर-सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भागलपुर को पहले दिन 7 गोल्ड और 2 सिल्वर
बिहार की सबसे बड़ी एथलेटिक्स प्रतियोगिता ’90वीं बिहार स्टेट जूनियर और सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024′ की आज शुरुआत हो गई है। 21 जुलाई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी 38 जिलों से बालिका वर्ग में 540 और बालक वर्ग में 1350 सहित जूनियर-सीनियर वर्ग में करीब 2000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। एथलेटिक्स के सभी इवेंट्स जैसे दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, जेवलीन थ्रो, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, आदि प्रतियोगिता होगी।
वहीं, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जीतने वाले खिलाड़ी ही राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाएंगे। चुने हुए प्रतिभावान विजेता खिलाड़ियों को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए सरकार द्वारा तैयार किया जाएगा।
राज्य के हर पंचायत में खेल क्लब खोलने की योजना
इस मौके पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि आज बिहार केन्द्र और राज्य सरकार की सकारात्मक खेल नीतियों और प्रयासों के कारण निरंतर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जो बहुत खुशी और गर्व की बात है। सरकार राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हर संभव सहयोग और प्रयास कर रही है। राज्य के हर पंचायत में खेल क्लब खोलने की योजना है। हर ग्राम पंचायत में खेल के मैदान की भी व्यवस्था होगी।
भागलपुर। पटना में आयोजित 90वीं बिहार राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन भागलपुर को 7 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल मिले हैं। महिला वर्ग में भारती कुमारी, शॉटफुट गोल्ड, मीनू सोरेन अंडर-23 वर्ग में शॉटपुट गोल्ड, कुमारी दीप्ति अंडर-23, 400 मी. रन गोल्ड, सोनी प्रिया अंडर-23 वर्ग में एक हजार मी. रन गोल्ड, दिव्यांशु राज गोल्ड मेडल 60 मी. रन, रतन कुमार अंडर-23,1500 मीटर रन गोल्ड, मुस्कान सिन्हा अंडर- 23, बालिका 1500 मी. रन गोल्ड, राजा कुमार, सिल्वर, अंडर-18 बालक हाई जम्प, रमन राज अंडर- 20 बालक एक हजार मीटर रन सिल्वर मेडल जीता है। यह जानकारी संघ के सचिव नसर आलम ने दी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.