‘बिहार में 90 फीसदी स्कूल गांव में, आप सभी को गांव में ही रहना होगा’- शिक्षकों को केके पाठक की नसीहत

GridArt 20240105 100403469

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक गुरुवार की शाम नालंदा के नूरसराय प्रखंड स्थित डायट संस्थान पहुंचे. इस दौरान डायट पहुंचकर के के पाठक ने डायट प्राचार्य फरहत जहां से भवन के बारे में जानकारी ली. साथ ही डायट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव नियुक्त शिक्षकों को कहा कि बिहार में 90 फीसदी स्कूल गांव में ही है. आप सभी को गांव में ही रहना होगा. साथ ही साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी देना है।

मोबाइल की रोशनी में भाषण सुना

के के पाठक ने कहा कि आप सभी कम्प्यूटर का क्लास करें. अगले वर्ष तक सूबे के सभी मध्य विद्यालयों में कम्प्यूटर पहुंच जाएगा. नव नियुक्त शिक्षकों से के के पाठक ने कहा कि टीचिंग एक स्किल है, जो अब टेक्नलॉजी बन गई है. गांव के स्कूलों में अब सुबह से शाम तक पढ़ाई होती है. खासकर साढ़े तीन बजे के बाद से मिशन दक्ष कार्यक्रम के तहत बच्चों को अवश्य पढ़ाएं. मुख्य सचिव ने डायट परिसर का निरीक्षण भी किया. उसी समय लाइट चले जाने पर वहां मौजूद नवनियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों ने अपना मोबाइल जलाकर उनके भाषण को सुना।

नवादा में करेंगे निरीक्षण

नूरसराय प्रखंड स्थित डायट संस्थान से निकलने के बाद राजगीर के लिए प्रस्थान कर गए. जहां वे बैठक कर नवादा जाएंगे. शुक्रवार को वहां से लौटते वक्त जिले के कुछ अन्य स्कूलों का निरीक्षण कर पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. इस मौके पर अपर राज्य परियोजना निदेशक एसपीडी रवि शंकर, डीईओ मो. जियाउल हक, डीपीओ मो.शाहनवाज, डीपीओ अनिल कुमार, बीईओ आनंद शंकर, मो.परवेज आलम आदि मौजूद रहे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.