यूपी की सोनभद्र पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, पुलिस ने पंजाब के जालंधर से आ रहे इंडियन ऑयल के गैस टैंकर को रोककर चेक किया, तो उसमें 900 पेटियों में भरी 8,006.4 लीटर अंग्रेजी शराब मिली. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. ड्राइवर जगमाल सिंह से पूछताछ के बाद पता चला कि यह अवैध शराब झारखंड के रास्ते बिहार पहुंचाई जानी थी. बताया जा रहा है कि तस्कर इस अवैध कारोबार के लिए कोडेड वॉट्सऐप मैसेज का इस्तेमाल कर रहे थे, ताकि पुलिस को भनक न लगे.
फिलहाल, पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और गिरोह के मुख्य सरगना की तलाश शुरू कर दी है.