Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इंडियन ऑयल के टैंकर से जब्त की गई 900 पेटी शराब, पंजाब से बिहार जा रही थी

ByKumar Aditya

अप्रैल 3, 2025
20250403 122917

यूपी की सोनभद्र पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, पुलिस ने पंजाब के जालंधर से आ रहे इंडियन ऑयल के गैस टैंकर को रोककर चेक किया, तो उसमें 900 पेटियों में भरी 8,006.4 लीटर अंग्रेजी शराब मिली. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. ड्राइवर जगमाल सिंह से पूछताछ के बाद पता चला कि यह अवैध शराब झारखंड के रास्ते बिहार पहुंचाई जानी थी. बताया जा रहा है कि तस्कर इस अवैध कारोबार के लिए कोडेड वॉट्सऐप मैसेज का इस्तेमाल कर रहे थे, ताकि पुलिस को भनक न लगे.

फिलहाल, पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और गिरोह के मुख्य सरगना की तलाश शुरू कर दी है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *