कुंडघाट जलाशय योजना का 91 प्रतिशत कार्य पूर्ण

2025 2image 16 34 219278612kundghatreservoirscheme2025 2image 16 34 219278612kundghatreservoirscheme

जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड में बहुआर नदी पर कुंडघाट जलाशय योजना का 91% कार्य पूर्ण हो गया है। शेष कार्य तेजी से प्रगति पर है। जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के कार्यान्वयन से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे सूखा प्रभावित क्षेत्र में कृषि उत्पादन और किसानों की आय में वृद्धि होगी और संपूर्ण क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

कुंडघाट जलाशय पर आधारित सिंचाई योजना से जमुई जिला के धावाटांड, मथुरापुर, हरिहरपुर, लछुआर, मिश्रीडीह, फतेहपुर, खुटखट, गोखुला, कुमार नवाडीह, नवकाडीह, रबई, बालाडीह एवं धरसंडा पंचायतों के विभिन्न गांवों के किसान लाभान्वित होंगे। नहर के जरिये सिंचाई सुविधा मिलने से क्षेत्र में भूजल स्तर में सुधार होगा और सूखे की समस्या का समाधान होगा।

इस तरह कुंडघाट जलाशय योजना न केवल सिंचाई सुविधाओं को बढ़ावा देगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और पर्यावरणीय विकास में भी सहायक सिद्ध होगी। इस योजना से किसानों की आय में वृद्धि होगी, जल संरक्षण संभव होगा, और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। भविष्य में इस योजना के और भी बड़े सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव देखने को मिलेंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp