रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे लोगों को बेहतर सफर मुहैया करा रहा है, वहीं युवाओं को रोजगार भी दे रहा है। वर्तमान में 95 हजार युवाओं की बहाली रेलवे में की जा रही है। डेढ़ वर्ष पूर्व 1.54 लाख युवाओं की भर्ती रेलवे में की गई थी। रेल मंत्री ने कहा कि पूर्व में बिहार के लिए रेल बजट एक हजार करोड़ के आसपास रहता था। अब यह बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये हो चुका है।
बिहार के दौरे पर आए रेल मंत्री ने रविवार को बेतिया छावनी में रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण करने के बाद स्टेशन पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रेल लाइन निर्माण-दोहरीकरण से लेकर स्टेशन को मॉडल बनाने व ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। अगले पांच वर्षों में बिहार में रेलवे की सूरत बदल जाएगी। लोकार्पण समारोह में रेल मंत्री ने मंच पर उपस्थित महिला विधायकों व कुछ महिला दर्शकों से आरओबी के लोकार्पण के लिए बटन दबाने का आग्रह किया।
95 हजार करोड़ से बिहार में रेलवे सुविधाओं का विकास
पहली बार बिहार के दौरे पर आए रेल मंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षों में बिहार में रेलवे की सूरत बदल जाएगी। 95000 करोड़ की लागत से बिहार में रेलवे सुविधाओं का विकास होगा। नए रेलवे स्टेशन के निर्माण व नयी गाड़ियों के परिचालन सहित रेलवे की सुविधाओं से युक्त नये भारत की तस्वीर शीघ्र दिखेगी। बाद में बेतिया स्टेशन पर प्रेस वार्ता में रेल मंत्री ने बताया कि 4553 करोड़ से नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। दोहरीकरण के बाद इस इलाके में अमृत भारत, वंदे भारत, नमो भारत जैसी ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।