पटना। राज्य में डेंगू मरीज रोजाना बढ़ रहे हैं। राज्य भर में शुक्रवार (18 अक्टूबर) को डेंगू के 189 नए मरीज मिले हैं। इसमें सिर्फ पटना के 97 डेंगू पीड़ित हैं। पूरे राज्य में इस साल एक जनवरी से 18 अक्टूबर तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 5449 हो गई है। इस साल सिर्फ पटना में ही 2687 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं।
एक दिन में वैशाली में 12, बेगूसराय में 10, सीवान में 9, मुजफ्फरपुर में 6, गया में 6, जहानाबाद में 5, पूर्वी चंपारण में 5, मुंगेर में 4 डेंगू पीड़ति मिले हैं। सारण, समस्तीपुर, नालंदा, दरभंगा और भोजपुर में डेंगू के तीन-तीन नए मरीज मिले हैं। इस साल डेंगू से 14 लोगों की मौत हो गई है।