MuzaffarpurBihar

CM नीतीश के करीबी पूर्व MLC का बॉडी गार्ड गिरफ्तार, दारू पीकर हंगामा करते हुआ अरेस्ट

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसे अच्छे से लागू करवाने की बड़ी जिम्मेदारी बिहार पुलिस पर है। लेकिन, कभी-कभी पुलिस वाले ही बार बार इस कानून की धज्जियां उड़ाते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा सियासी गलियारों से निकल कर सामने आ रहा है। जहां नीतीश के करीबी पूर्व एमएलसी का बॉडी गार्ड शराबबंदी के उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, मुजफ्फरपुर सरैयागंज टॉवर चौक पर नशे में हंगामा करते हुए एक पूर्व एमएलसी के बॉडीगार्ड प्रद्यूमन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। आरोपित बॉडीगार्ड नालंदा जिले के नूरसराय का रहने वाला है। एफआईआर होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। यह सिपाही नीतीश कुमार के करीबी और पूर्व एमएलसी गणेश भारती का है। इसके बाद मुजफ्फरपुर नगर थाने की पुलिस ने उसे शुक्रवार रात हिरासत में लिया था।

वहीं, इस मामले में नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि पुलिस जवान को नशे की हालत में हंगामा करते देखकर किसी ने डायल 112 पर कॉल कर इसकी जानकारी मुख्यालय को दी। मुख्यालय के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपित सिपाही वहीं मिल गया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। थाने पर लाकर जांच की गई तो उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। आरोपित को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। साथ ही सिपाही के नशे में पकड़े जाने की सूचना पुलिस लाइन को भेजी गई।

उधर, बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात पूर्व एमएलसी गणेश भारती का बॉडीगार्ड पुलिस कांस्टेबल प्रद्युम्न कुमार शहर के बीचो बीच सरैया गंज टावर के पास हंगामा कर रहा था। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। 112 पर डायल करने के बाद पुलिस पहुंची।  उसके बाद भी सिपाही हंगामा करने से बाज नहीं आया। तत्काल उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया।  नगर थाना के प्रभारी शरत कुमार ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि के बाद फिर दर्ज किया गया और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास