सपना तुमने ऐसा क्यों किया? किसी और के साथ दिखी गर्लफ्रेंड, बीच सड़क बॉयफ्रेंड ने किया ड्रामा; वीडियो वायरल
प्रेमिका अगर किसी और लड़के साथ घूमती दिखा जाए तो दिल टूटना लाजमी है। ऐसे ही एक शख्स का दिल उस वक्त टूट गया, जब उसने अपनी प्रेमिका को किसी और के साथ देखा। बीच सड़क पर ही रो-रोकर शख्स ने पूछा – आखिर सपना तुमने ऐसा क्यों किया? सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कैब के आगे दौड़कर एक शख्स खड़ा हो गया। वह रो रहा है और कह रहा है कि आखिर तुमने ऐसा क्यों किया। कुछ देर बाद लड़की एक लड़के साथ कार से बाहर निकली। वहां भी लड़का चिल्ला-चिल्लाकर यही कहता रहा कि सपना तुमने ऐसा क्यों किया?
बीच सड़क पर चिल्ला पड़ा लड़का
बीच सड़क पर चल रहे इस ड्रामा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर दावा किया गया है कि शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को खूब प्यार करता था लेकिन जब उसने प्रेमिका को किसी और के साथ देखा तो उसका दिल टूट गया। हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि भाई इससे कहो कि कहीं अच्छा सा जिम देखकर ज्वाइन कर ले। एक ने लिखा कि मेरे पास बहुत से कारण है अकेले रहने के, लेकिन अब एक और मिल गया। एक ने लिखा कि ऐसी लड़कियों की वजह से सारी लड़कियां बदनाम हैं। एक ने लिखा कि ये तो कमजोर आदमी है। अगर उसने तुम्हें छोड़ा है, तो उसे कोई तुमसे बेहतर मिल गया होगा। यह सच्चाई है।
एक अन्य ने लिखा कि भाई, किसी को अपने साथ रहने के लिए मजबूर क्यों करना? उन्हें जाने दो, तुम अपनी गरिमा बनाए रखो और अपने ऊपर ध्यान दो। एक अन्य ने लिखा कि भाई तेरी चॉइस ही गलत थी तू उससे सवाल क्यों पूछ रहा है। पछतावा खुद पर कर और सोच कि तुझसे कहां गलती हुई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.