Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में कांवरियों व मीडियाकर्मी से देर रात लूटपाट

ByKumar Aditya

अगस्त 5, 2024
Loot Gun jpg

भागलपुर | जीरोमाइल स्थित औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत निजी बस स्टैंड और बंसीटीकर के बीच कांवरियों और मीडियाकर्मी से रविवार देररात करीब एक बजे चाकू और बंदूक के दम पर बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने एक बोलेरो से जा रहे कुछ लोगों को भी अपना शिकार बनाया। साथ ही बोलेरो का शीशा भी तोड़ दिया। बदमाशों ने कांवरियों सहित मीडियाकर्मी का मोबाइल छीन लिया, जिससे पुलिस को सूचना न दी जा सके।

बताया जा रहा है कि सभी बदमाश मोटरसाइकिल से आए थे। लूट करने के बाद वे फरार हो गए। कुछ दूरी पर स्थित थाना पहुंच कांवरियों ने इसकी सूचना दी। इससे पहले कांवरियों ने गुजरने वाली गाड़ियों को भी रोककर मदद मांगने का प्रयास किया लेकिन कोई वाहन वहां नहीं रुका।