22 साल बाद आकर क्या गदर मचा सके सनी देओल? पढ़ें पब्लिक रिएक्शन
इसे कहते हैं नाम बड़े और दर्शन छोटे. गदर 2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को बड़ा झटका लगता है. क्योंकि मचअवेटेड फिल्म गदर 2 ने आपका मूड खराब करने की पूरी तैयारी कर रखी है. अगर आप सिनेमाहॉल ये फिल्म देखने जा रहे हैं, तो उससे पहले सोशल मीडिया और क्रिटिक्स रिएक्शन जरूर जान लीजिए. पब्लिक रिव्यू खराब हैं. ज्यादातर यूजर्स ने गदर 2 को बुरी फिल्म बताया है. 22 साल का इंतजार लगा तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए. किसे पता था ये इंतजार व्यर्थ जाने वाला है।
क्या है लोगों का रिएक्शन?
‘गदर 2’ को लेकर एक यूजर लिखता है- फिल्म बैकडेटेड है जो काफी ज्यादा 90s की फील देती है. एक्शन, इमोशन, परफॉर्मेंस सभी लिमिट से बाहर हैं. ये मूवी मजाक है. उत्कर्ष शर्मा को फिर से लॉन्च करना फेलियर साबित हुआ. सनी देओल के सीन्स कम हैं. विजुअल्स भयानक हैं. डायलॉग अच्छे हैं. कई लोगों का फिल्म देखकर सिरदर्द हुआ है. यूजर्स का कहना है अनिल शर्मा ने काफी ओल्ड स्टाइल फिल्म बनाई है।
निगेटिव रिव्यूज के बीच एक यूजर ऐसा मिला है जिसे सनी की फिल्म गदर 2 पसंद आई है. उसके मुताबिक, फिल्म शानदार है, एक्शन सीक्वेंस दमदार हैं. क्लाइमेक्स माइंड ब्लोइंग है. शख्स ने मूवी को 4 स्टार दिए हैं. मूवी में दिखा देशभक्ति फैक्टर लोगों को इससे कनेक्ट कर रहा है. यूजर ने इसे सनी के करियर की बेस्ट फिल्म बताया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.