Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : तिलकपुर गांव में बदमाशों ने अघेड़ की गोली मारकर की हत्या

ByKumar Aditya

अगस्त 8, 2024
20240808 145041 jpg

भागलपुर में बेखौफ बदमाशों ने अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी वारदात के वक्त बदमाशों से पहले कहासुनी हुई उसके बाद बदमाशों ने गोलियां दागनी शुरू की हालांकि मृतक के पेट में दो गोलियां लगी है जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद बदमाशों ने मृतक के पुत्र हिमांशु कुमार पर भी गोलियां चलाई। लेकिन हिमांशु खाई में कूद कर जान बचा लिया और दियारा इलाका होकर किसी तरह घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दिया।

इधर, बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मृतक के पुत्र के अनुसार बदमाश एक दर्जन से अधिक संख्या में थे। घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेशी तिलकपुर के समीप देर रात दस बजे की बताई जा रही है। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक को मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मरने वाले की पहचान तिलकपुर निवासी देवन यादव के पुत्र शंकर यादव (45) के रूप में हुआ है शंकर मजदूरी कर अपना घर का भरण पोषण करता था।हाल में ही उन्होंने अपनी एक जमीन को बेचा था। आशंका है की इसी विवाद में उसकी हत्या की गई है।