SasaramBihar

वाटरफॉल में अचानक आ गया उफान, तेज धार में फंस गए पांच पर्यटक; जाते-जाते बची पांचों की जान

सासाराम के कैमूर पहाड़ी पर स्थित मांझर कुंड में इन दोनों पानी का बाहर काफी बढ़ गया है। ऐसे में वन विभाग ने वहां जाने वाले पर्यटकों को एहतियात बरतने की अपील की है लेकिन फिर भी कई पर्यटक माझर पानी की तेज धार में फंस गए हालांकि उनकी जान जाते-जाते बच गई।

दरअसल, पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश होने के कारण जलप्रपात में पानी का बाहर काफी तेज हो गया है। ज्यादा बारिश होने के कारण अचानक वाटरफॉल में ऊफान आ गया है लेकिन फिर भी कई पर्यटक माझर कुंड में नहाने के लिए जा रहे हैं।

आए दिन इस लापरवाही के कारण हादसे होते हैं एवं कई लोगों की जान भी जा चुकी है लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है। मूसलाधार बारिश के कारण मांझर कुंड का यह जलप्रपात भयानक रूप ले लिया है और इसमें नहाना काफी खतरनाक है। लेकिन आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस प्रकार लोग वाटरफॉल के जानलेवा पानी के बहाव के बीच पर्यटक जा रहे हैं।

यहां पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। ऐसे में वे लोग पानी से निकल कर ऊंचे पत्थर पर आकर बचने का प्रयास किए हैं। बता दें कि वन विभाग द्वारा लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है कि झरने के तेज बहाव में स्नान करने से बचे लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास