Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में निकला आक्रोश मार्च

ByKumar Aditya

अगस्त 8, 2024
IMG 20240808 WA0080 jpg

आज सनातन संस्कृति रक्षा मंच भागलपुर द्वारा बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हुए हमले, हिन्दू मंदिरों पर हो रहे हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए हाथ में मशाल लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया। कार्यक्रम में हजारों युवा ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत बाबा बूढानाथ मंदिर प्रांगण से निकल कर भामा शाह चौक, अग्रसेन चौक, होते हुए अम्बेडकर चौक स्टेशन पर समाप्त हुआ। विरोध प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार बंद हो, बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत छोड़ो, हिन्दू हित की रक्षा हो, भारत हिन्दु राष्ट्र घोषित हो , बांग्लादेश मुर्दावाद, बांग्लादेश हाय हाय जैसे नारे लगे।

इस कार्यक्रम का संयोजन गिरीश चंद्र झा तथा महादेव जी ने संयुक्त रुप से किया।

कार्यक्रम में संतोष कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष , हरविंद नारायण भारती, पवन गुप्ता, मंतोष कापडी, संजय पासवान, मनीष दास, मुकेश हरी, राजदीप राजा, रंजीत सिंह सोलंकी अकेडमी , प्रवीन कुमार, नंदीकेश शांडिल्य, संजय हरि , मनोज हरि, निरंजन चंद्रवंशी , सोनू घोष, अंजना प्रकाश तथा कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता ने महति भूमिका अदा की।संतोष कुमार ने हिन्दू हित की रक्षा पर जोर देते हुए बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारको बंदकरने की मांग की।गिरीश झा ने घुसपैठिए को चिन्हित कर वापस भेजने की मांग की।