बिहार CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- विपक्षी एकता से बीजेपी पेरशान, डर की वजह से NDA में हैं कई दल
बिहार के मुख्यमंत्री और विपक्षी गठबंधन की अगुवाई करनेवाले नेता नीतीश कुमार ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वह विपक्षी एकता से घबरा गए हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि कई दल डर की वजह से NDA में हैं। चुनाव से ठीक पहले वो महागठबंधन के साथ आ जाएंगे और इसी वजह से बीजेपी को टेंशन हो रहा है।
घटनाएं हो रही हैं लेकिन कोई बयान नहीं आ रहा-नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि काम कुछ नहीं हो रहा है खाली प्रचार हो रहा है। उन्होंने मणिपुर का नाम लिए बगैर कहा कि जहां घटनाएं हुईं उन जगहों पर कोई बयान नहीं आया। उन्होंने पीएम का नाम लिए बगैर कहा कि सदन चल रहा है और आप बाहर घूम रहे हैं।
अपनी बात रखना विपक्ष का अधिकार है-नीतीश
नीतीश कुमार सवालिया लहजे में कहा-‘ क्या पहले ऐसा होता था?.. अब चीजों का सिर्फ एक ही पक्ष दिखाया जाता है… बाकी लोग जो कहते हैं वो सामने नहीं आता… अपनी बात रखना विपक्ष का अधिकार है और वो ऐसा कर रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.