Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सुल्तानगंज के बाथ में भारी मात्रा में अवैध खाद बरामद , दुकानदार पर केस

ByKumar Aditya

अगस्त 10, 2024
FIR jpg

भागलपुर : सुल्तानगंज के बाथ थाना क्षेत्र स्थित मेसर्स कृषक सेवा केंद्र ,ग्राम आवा, रसीदपुर चौक ,पोस्ट खानपुर माल ,सुल्तानगंज, प्रो ज्योति प्रकाश सिंह के विरुद्ध प्राप्त शिकायत के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी भागलपुर से प्राप्त निर्देश के आलोक में उक्त प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण एवं छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान संबंधित प्रतिष्ठान द्वारा अनाधीकृत रूप से उर्वरकों की बिक्री किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। कृषि समन्वयक अनुपम ने जांच एवं छापामारी किया। भंडार में उपलब्ध उर्वरक का मिलान कर छानबीन की गयी। जिसमे अवैध रूप से रखे 389 बैग यूरिया बरामद की गई। कृषि समन्वयक अनुपम ने कृषक सेवा केंद्र संचालक ज्योति प्रकाश सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।

बाथ थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इधर जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार टीम समय-समय पर उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए छापामारी का अभियान चला रहा है। इसी क्रम में सुल्तानगंज में छापेमारी की गई थी। अवैध रूप से उर्वरक की बरामदगी होने पर संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।