पूर्वोत्तर रेलवे की डिजिटल पहल, रेलवे स्टेशनों पर टिकटों के भुगतान के लिए QR डिवाइस सुविधा
पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा अनुभव कराने के लिये एक नई पहल की है। रेलवे-स्टेशनों पर यू.टी.एस. एवं पी.आर.एस. टिकट काउंटरों पर टिकटों के भुगतान के लिए क्यू.आर. डिवाइस लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को यू.पी.आई. के माध्यम से डिजिटल भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध हो सके।
वाराणसी मंडल पर 163 अदद क्यू.आर. डिवाइस उपलब्ध
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार वाराणसी मंडल पर 163 अदद क्यू.आर. डिवाइस उपलब्ध कराये गये हैं, जिनमें 105 काउंटरों पर लगाये जा चुके हैं। शेष 58 लगाये जाने की प्रक्रिया में हैं। इसी क्रम में वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर 78 यू.टी.एस., 09 पी.आर.एस. तथा 18 यू.टी.एस. सह पी.आर.एस. काउंटरों पर यू.पी.आई. के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि वाराणसी मंडल के देवरिया सदर स्टेशन के आरक्षण केन्द्र के तीनों टिकट काउंटरों पर यह सुविधा प्रदान की गयी है।
इस प्रकार से बनारस स्टेशन के सभी यूटीएस एवं पीआरएस काउंटर पर फेयर रिपीटर के साथ क्यू आर कोड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के अन्य स्टेशनों यथा वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी मऊ,आजमगढ़,बलिया,सीवान, मैरवां, कप्तानगंज, बेल्थरा रोड, सलेमपुर, भटनी, सुरेमनपुर तथा थावे के आरक्षण काउंटरों पर भी शीघ्र ही यह सुविधा आरम्भ होने जा रही है ।
नगद एवं फुटकर पैसों के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान
उन्होंने बताया कि इन क्यू.आर. डिवाइसों के लग जाने से लोगों को नगद एवं फुटकर पैसों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा तथा टिकट जारी करने में लगने वाले समय में कमी आएगी और पारदर्शिता बढ़ेगी। पहले यू.पी.आई. के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए उपलब्ध थी, परन्तु इन क्यू.आर. डिवाइसों के लग जाने से अब यू.टी.एस. एवं पी.आर.एस. काउंटरों पर टिकट बुकिंग हेतु भी डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
क्यू आर कोड स्कैन से टिकट बनाने के लाभ
यह सुविधा पूर्णतः कैशलेस बुकिंग है। यात्रियों को चेंज की परेशानी नहीं होगी। जितना टिकट का अमाउंट है वह ऑटोमेटिकली इसमें शो करेगा। और स्कैन करने के बाद यात्री के मोबाइल में अपने आप दिखाई देगा।
बनी रहेगी पारदर्शिता
यात्रियों को रिजर्व्ड टिकट बनाते समय टिकट की पूरी जानकारी फेयर रिपीटर में दिखेगी। जिससे यात्री टिकट बुक होने के समय यह सुनिश्चित कर सकेंगे की उनका नाम, ओरिजिन एवं डेस्टिनेशन स्टेशन नाम, उम्र, यात्रा की तारीख टिकट में सही है। इसके साथ ही फेयर रिपीटर में टिकट बुक करने वाले रेलवे कर्मचारी का नाम भी दर्शाया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.