स्कूल की छत पर गिरी आकाशीय बिजली, स्कूल की छत में हुआ छेद, बाल बाल बचे प्रधानाध्यापक, कमरा मलबे और बारिश की पानी से भरा
भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलाकुंड की छत पर आकाशीय बिजली गिर गया। इससे छत में छेद हो गया। वहीं प्रधानाध्यापक बाल-बाल बच गए। वहीं आकाशीय बिजली गिरने की वजह से जहां छेद वहां से बारिश का पानी पूरे कमरे में भर गया। घटना के समय प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार विद्यार्थी अपने ऑफिस में काम कर रहे थे छत में छेद होने से मलबा उनकी कुर्सी पर गिरा। लेकिन उस समय प्रधानाध्यापक बगल में लकड़ी की कुर्सी पर बैठे हुए थे। छत में छेद होने से बारिश का पानी कार्यालय में गिरने लगा प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह बगल में कुर्सी पर बैठकर काम कर रहे थे पास में ही आदेशपाल बैठा था।
तभी जोरदार आवाज हुआ और पूरा कमरा धुएं से भर गया। जब तक वह कुछ समझ पाते देखा कि छत में छेद हो गया है और बारिश के पानी में गिर रहा है। इस घटना के बाद स्कूल के सभी कर्मी बुरी तरह से डरे सहमे हुए थे। बिजली गिरने से कक्ष में दरार तो आ गयी साथ ही सारे बिजली उपकरण व बिजली वायरिंग जलकर ध्वस्त हो गई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.