CM नीतीश ने जहानाबाद हादसे पर जताया दुख, 4-4 लाख का ऐलान; देखें मृतकों और घायलों की लिस्ट
बिहार के जहानाबाद स्थित सिद्धेश्वरधाम मंदिर में जलाभिषेक करने गए सात श्रद्धालुओं की भगदड़ में कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। इसके साथ ही इस घटना में लगभग दो दर्जन से अधिक शिवभक्त जख्मी हो गए। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतक के परिवारों को चार-चार लाख मुआवजे का ऐलान किया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी घायलों का उचित इलाज का भी आदेश दिया है। मरने वालों में छह महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। प्रशासन ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हादसे की जांच में जहानाबाद जिला प्रशासन जुट गया है। अपनी संवेदना में मुख्यमंत्री ने कहा है कि जहानाबाद की यह घटना काफी दुखद और पीड़ा देने वाली है।
पूजा करने आए श्रद्धालुओं की इस तरीके से मौत हो जाना बहुत दुखद है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो भी लोग इस घटना में घायल हुए हैं उनकी पूरी तत्परता से इलाज कराई जाए और जो लोग मौत के शिकार हो गए उनके परिजनों को अविलंब चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिवार जनों को धैर्य धारण करने का आग्रह किया है।
वहीं, इस मामले में जिला प्रशासन ने बताया कि कुछ दुकानदारों से विवाद और मारपीट के बाद भगदड़ मच गई। कहा गया कि मंदिर परिसर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। लेकिन स्थानीय लोगों का अलग दावा है। एक टीवी चैनल से बातचीत में एक स्थानीय निवासी ने बताया कि रात को पुलिस वाले मंदिर क्षेत्र में नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में एनसीसी से कैडेट्स व्यवस्था संभाल रहे थे। कुछ कारणों से उन्होंने लाठी चलाना शुरू कर दिया। उसके बाद एक के ऊपर एक कर लोग भागने लगे और इतने लोगों की मौत हो गई।
1. सुशीला देवी, (40 वर्ष), पिता राजू कुमार, गेहलबिगहा, नदौल, मसौढ़ी पटना
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.