Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

संदीप पौंड्रिक ने इस्पात मंत्रालय में सचिव पद का कार्यभार संभाला, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

ByKumar Aditya

अगस्त 13, 2024
13 6 jpeg

संदीप पौंड्रिक ने मंगलवार (13 अगस्त, 2024) को इस्पात मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाल लिया है। उद्योग भवन में स्‍थित इस्पात मंत्रालय में पौंड्रिक का कार्यभार संभालने के मौके पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वे बिहार कैडर के 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।

इस्पात मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संदीप पौंड्रिक ने इस्पात मंत्रालय के सचिव के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने देश में इस्पात क्षेत्र की प्रगति की समीक्षा के लिए इस्‍पात मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

उल्‍लेखनीय है कि पौंड्रिक बिहार सरकार में उद्योग विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कई अन्य पदों का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला है। इससे पहले वे गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) में सलाहकार तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।