रॉन्ग नंबर से शुरू हुई जमुई में दो महिलाओं की प्रेम कहानी, पति और बच्चों को छोड़कर रचाई शादी
बिहार के जमुई में रॉन्ग नंबर से शुरू हुई प्रेम कहानी एक ऐसा हैरान करने वाला मोड़ लेगी ये किसी ने सोचा नहीं होगा. दो महिलाओं के बीच एक रॉन्ग कॉल लगा और दोनों की एक-दूसरे से बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. इस बीच दोनों की अलग-अलग जगह शादी हो गई और बच्चे भी हो गए लेकिन दोनों युवतियों के बीच बातचीत का सिलसिला चलता रहा.
कैसे शुरू हुई दो युवतियों की प्रेम कहानी: अचानक से एक दिन दोनों युवतियां अपने-अपने ससुराल से भाग गई. अपने पति और बच्चों को छोड़कर दोनों ने आपस में ही शादी कर ली. दरअसल 7 साल पहले छपरा जिले की एक 26 वर्षीय युवती सीमा कुमारी (बदला हुआ नाम) की दूसरी जमुई की रहने वाली 25 वर्षीय युवती काजल कुमारी (बदला हुआ नाम) से रॉन्ग नंबर के जरिए फोन कॉल पर बात हुई. जिसके बाद दोनों युवतियों की आपस में दोस्ती हो गई।
शादी के बाद भी जारी रहा प्रेम प्रसंग: बातचीत का सिलसिला चलता रहा, दोनों फोन पर काफी देर तक बातें किया करती थी. इसी बीच 2017 में काजल की शादी लखीसराय में हो गई और 2020 में सीमा की भी शादी हो गई. शादी के बाद भी दोनों युवतियों के बीच बातचीत का जारी रही. ससुराल में रहते हुए हमेशा दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थी।
ससुराल से भागी युवतियां: एक दिन अचानक दोनों युवतियां अपने ससुराल से भाग निकली, उन्होंने आपस में शादी रचाई और अपने-अपने ससुराल वापस लौट गई. हालांकि काजल के घर वालों को मामले की भनक लग गई, जिसपर उन्होंने काजल को सीमा से बात करने से मना कर दिया।
पुलिस ने प्लान पर फेरा पानी: घरवालों की पाबंदी को देखते हुए काजल ने सीमा को अपने जमुई स्थित मायके बुला लिया और दोनों घर से भागने का प्लान करने लगी. भागने की भनक परिवार वालों को लग गई, जिसपर काजल के परिजनों ने 112 डायल पर पुलिस को जानकारी दे दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों युवतियों को अपने साथ जमुई टाउन महिला थाने ले आई।
युवतियों को समझाने में घंटों की मशक्कत: दोनों युवतियों को साथ थाने लाने के बाद महिला थाने में काफी देर तक इस मामले को सुलझाने की कोशिश की गई. वहीं थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि दोनों युवतियों के परिवार वालों को भी थाना बुलाया गया, जिसके बाद घंटों की मशक्कत कर काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों शादीशुदा महिलाओं को परिवार के साथ भेज दिया गया है. फिलहाल महिलाओं के परिजनों ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।
“दो शादीशुदा महिलाओं के प्रेम प्रसंग और आपस में शादी करने की सूचना उनके परिजन के द्वारा मिली थी. दोनों महिलाओं को थाने लाकर समझाया गया और उन्हें अपने पति और परिजनों के साथ वापस घर भेज दिया गया है. वहीं दोनों महिलाओं के परिजनों की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.”- प्रीति कुमारी, थानाध्यक्ष
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.