पापा की वर्दी पहन ड्यूटी पर आया बेटा, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की सुरक्षा में बड़ी चूक
पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में राजा बाजार स्थित बापू सभागार में मंगलवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं. इस दौरान राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा में चूक का एक मामला सामने आया है।
राज्यपाल की सुरक्षा में चूक: ड्यूटी में लगाये गए चौकीदार का बेटा अपने पिता की वर्दी पहनकर ड्यूटी देता नजर आया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई है. तस्वीर वायरल होने के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. मिली जानकारी के अनुसार राजा बाजार स्थित गांधी प्रेक्षागृह में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित है, जिसका उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने किया. यह कार्यक्रम दोपहर 01:00 बजे तक आयोजित है।
पिता की वर्दी पहन बेटा कर रहा था ड्यूटी: कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल मोतिहारी पहुंच हैं. राज्यपाल की सुरक्षा में जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है, लेकिन जिला प्रशासन की सुरक्षा में ही सेंध लग गया है. ड्यूटी में लगाये गए चौकीदार का बेटा वर्दी पहनकर ड्यूटी करने चला आया. यह मामला तब सामने आया, जब चार चौकीदारों की एक साथ सेल्फी वाली तस्वीर सामने आई।
सेल्फी ने खोली पोल: सेल्फी में चौकीदार का बेटा वर्दी पहने हुए दिख रहा है. बताया जा रहा है कि घोड़ासहन के सपहा के चौकीदार रामजतन यादव की ड्यूटी राज्यपाल के मोतिहारी आगमन के समय सुरक्षा में लगायी गई है, लेकिन रामजतन यादव के बदले उसका बेटा जयप्रकाश यादव का ड्यूटी देते हुए फोटो वायरल हुआ है. उसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
चौकीदार निलंबित: यह मामला सामने आने के बाद आरक्षी अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्रा हरकत में आये. उन्होंने अंचल निरीक्षक को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इसकी जांच करायी गई है. वहीं चौकीदार रामजतन यादव को निलंबित कर दिया गया है।
“जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है. चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है.”- कान्तेश कुमार मिश्रा,एसपी
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.