BusinessGadgetsTechnology

मात्र 4000 हजार में launch हुआ 4GB रैम+64GB स्टोरेज वाला Realme Narzo 50i smartphone

Google news

चीन की कंपनी Realme ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने ये फोन Narzo 50A और Realme Narzo 50i नाम से लॉन्च किए गए हैं। ये फोन बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च किए गए हैं। रियलमी नार्जो 50A की बात करें तो इसे भारत में 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।

यह कीमत के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की हैफ वहीं, इसका 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 12,499 रुपये में पेश किया गया है। इसके साथ ही रियलमी Narzo 50i के की कीमत 7,499 रुपये है। यह कीमत 2GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल की है। वहीं 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 8,499 रुपये है।

रियलमी नार्ज़ो 50ए में 6,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही रियलमी नार्ज़ो 50आई में 5,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। Narzo 50A में 6.5-इंच का HD+ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गयगा है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल का है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

वहीं Realme Narzo 50i की बात करें,  तो फोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसकी स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8-मेगापिक्सल AI रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल AI सेल्फी कैमरा दिया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण