कप्तान ही बना कोच, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज में मिली नई भूमिका
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। इस सीरीज का आगाज 21 अगस्त से होने जा रहा है। सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब टीम के कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोटिल होकर इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। जिसके बाद टीम की कमान ओली पोप के हाथों में सौंपी गई। वहीं अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि बेन स्टोक्स एक नई भूमिका में श्रीलंका टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।
BREAKING: Ben Stokes has been ruled out for the remainder of the summer after tearing his left hamstring while playing in the Hundred 🤕 pic.twitter.com/hhTSc4M5J0
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 13, 2024
कोच के रूप में जुड़ेंगे स्टोक्स
इंग्लैंड टेस्ट के कप्तान बेन स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ सीरीज तो खेलेंगे नहीं, द हंड्रेड के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उनको बाहर कर दिया गया है। लेकिन अब वे नई भूमिका में दिखाई देंगे। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मुझे पहले ही मैसेज भेजकर बताया है कि वह कोच बनने जा रहे हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि ब्रेंडन मैकुलम क्या करने जा रहे हैं?
आगे ब्रॉड ने कहा कि स्टोक्स ने पिछले एक साल से गेंदबाजी नहीं की है और केवल बल्लेबाजी की है। ब्रॉड ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बेन स्टोक्स के लिए बेहतर विकल्प खोजने का मौका भी मिलेगा।
Terrible news for England fans from Manchester as Ben Stokes hobbles off the field. He looks in a bad way. pic.twitter.com/hIvxErmRFn
— Charlie Taylor (@CharlieTaylor4) August 11, 2024
दरअसल द हंड्रेड लीग के दौरान खेले गए नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए बेन स्टोक्स खेल रहे थे। एक मैच के दौरान उनको हैमस्ट्रिंग में चोट लगी, जिसके बाद उनको बैशाखी के सहारे चलते हुए देखा गया। बता दें, स्टोक्स को इंजरी से वापसी किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था। पिछली बार इंजरी के चलते उनको आईपीएल 2024 छोड़ना पड़ा था। जिसके बाद स्टोक्स फिर से इंजरी का शिकार हो गए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.