Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में सीएसपी संचालक से 3 लाख रुपये की लूट, जमकर की मारपीट, व्यवसायियों में मचा हड़कंप

BySumit ZaaDav

अगस्त 12, 2023
GridArt 20230610 170714718

बिहार में बेखौफ बदमाशों ने एकबार फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार अपराधियों ने सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक से से 3.50 लाख रुपये लूट लिए हैं। लूट की इस बड़ी वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

ये घटना बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र के नरवल गांव के पास की है। वे अपना सीएसपी बंद कर घर वापस लौट रहे थे, तभी नरवल गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। साथ ही संचालक राजकुमार के साथ मारपीट की। फिलहाल घायल सीएसपी संचालक को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस लुटेरों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *