सुल्तानगंज में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन कांवड़िया झुलसे
भागलपुर : हाजीपुर के वैशाली के बाद अब भागलपुर के सुल्तानगंज में बड़ा हादसा हुआ है। यहां हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन कांवड़िया घायल हो गए। बता दें कि इससे पहले बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में डीजे ट्राली के बिजली के तार की चपेट में आने से 8 कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
अजगैवीनाथ धाम के प्रखंड क्षेत्र के तिलकपुर गांधी घर समीप बने कांवड़िया पार्किंग से 500 मीटर पीछे करंट की चपेट में आने से मां-बेटा सहित एक बच्ची झूलस गई । घटना तब हुई, जब महिला बस की छत पर कपड़े सुखाने के लिए डाल रही थी इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 केवी हाईटेंशन तार से भींगा कपड़ा सटने से करंट की चपेट में आ गईं। उसी बीच उसका बेटा मां को पकड़कर छुड़ाने की कोशिश करने लगा जिससे वह भी की करंट की चपेट आ गया। वह अचेत होकर बस की छत से जमीन पर गिर पड़ा। वहीं बस की गेट पर खड़ी एक दो वर्षीय बच्ची भी करंट चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई।
सभी जख्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति नाजुक देख सभी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया घायल की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के जिला राज – विराज झपकी भतौर निवासी लक्ष्मी यादव की पत्नी रासो देवी यादव (40 वर्ष) एवं उनके पुत्र देव कृष्ण यादव (17 वर्ष) एवं जिला सप्तरी बौधी बरसेन निवासी किरण यादव की पुत्री भूमिका यादव ( 2 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में साथ आए कांवड़िया राजकुमार यादव ने बताया कि एकादशी के मौके पर जल भरने के लिए बस से 50 लोगों की संख्या में सुबह यहां पहुंचे थे। तिलकपुर पार्किंग के बाहर गाड़ी खड़ी कर सभी लोग गंगा स्नान के लिए अजगैवीनाथ धाम चले गए वहां से सभी लोग गंगा स्नान कर जल भरकर देवघर के लिए पांव पैदल रवाना हो गये। हम लोग कुछ व्यक्ति बस से बाबा धाम जाते। इसीलिए लौटकर वापस बस पर चले आए। इतने में ही रासो देवी यादव बस की छत पर कपड़ा पसारने के लिए चढ़ गई। जैसे ही कपड़ा फैलाइ वह 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर घायल हो गईं। उसे बचाने गया उनका पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया। जहां गंभीर हालत में मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.