Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पावरग्रिड द्वारा बिहार के सारण एवं सीवान में 10 एलईडी हाइ मास्ट लाइट लगवाए जाएंगे 

ByKumar Aditya

अगस्त 17, 2024
IMG 20240817 WA0017 jpg

पावरग्रिड ने सीएसआर के अंतर्गत बिहार के सारण एवं सीवान जिलें मे 10 एलईडी हाइ मास्ट लाइट लगवाने के लिये उ.प्र. लघु उद्योग निगम (यूपीएससीआईसीएल) एवं जिला प्रशासन सारण के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय पटना में पावरग्रिड की ओर से रजत प्रसाद, महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), प्रणय कुमार वरीय उप महाप्रबन्धक (सीएसआर) उ.प्र. लघु उद्योग निगम (यूपीएससीआईएल) के एरिया मैनेजर, अजय कुमार एवं जिला प्रशाशन की ओर से रवि प्रकाश, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा सारण मौजूद थें।

सारण एवं सीवान जिलों के 10 सार्वजनिक स्थलों पर लगभग 72 लाख की लागत से 10 एलईडी हाइ मास्ट लाइट लगवाए जाएंगे।