‘ये तो पंचायत-3 वाला सीन हो गया’, SP ने उड़ाया कबूतर, नीचे गिरा तो खुला रह गया मुंह, वीडियो देख मजे ले रहे लोग
पंचायत 3 का वो सीन आपको याद है, जिसमें नेता जी कबूतर उड़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन कबूतर उड़ने की जगह उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद नेता जी बुरे फंस गए थे। बिलकुल ऐसा ही सीन छत्तीसगढ़ में हुआ है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंच से एसपी साहब सफेद कबूतर उड़ा रहे थे लेकिन कबूतर उड़ने की जगह नीचे गिर गया और एसपी साहब का मुंह खुला का खुला रह गया।
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक पुन्नूलाल मोहले थे। इस कार्यक्रम में शांति के प्रतीक माने जाने वाले सफेद कबूतर को छोड़ा जाना था लेकिन विधायक के साथ मंच पर मौजूद एसपी ने कबूतर को उड़ाया तो वह नीचे गिर गया।
एसपी का कबूतर नीचे गिरा
विधायक पुन्नूलाल मोहले ने मंच से कबूतर उड़ाया तो वह उड़ गया। कलेक्टर ने कबूतर उड़ाया उड़ गया लेकिन जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल ने कबूतर उड़ाया तो वह जमीन पर गिर गया। चेक किया गए तो कबूतर जिंदा था लेकिन कबूतर के नीचे गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग पंचायत 3 के सीन को याद कर रहे हैं।
Panchayat-3 Chattisgarh Version🕊️
pic.twitter.com/QoxAoTEYps— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 19, 2024
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा कि पहले फिल्मों को सत्य घटनाओं पर आधारित बताया जाता था लेकिन अब तो घटनाएं फिल्मों पर आधारित होने लगी हैं। एक ने लिखा कि पहली बार फिल्म या वेब सीरीज में दिखाए गए सीन को असल में देखा रहा हूं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस घटना के बाद तो एसपी साहब का मुंह खुला का खुला रह गया। डर गए होंगे बेचारे कि कहीं मुझ पर भी केस दर्ज न हो जाए।
एक ने लिखा कि 15 अगस्त के दिन एसपी साहब ने ये गलत किया, एक जीव के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि पंचायत में कबूतर के मरने पर काफी बवाल हुआ था, क्या एसपी साहब के साथ भी कुछ हुआ या वह बच निकले।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.