सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे पशुपति पारस, खगड़िया में कर दी घोषणा, भतीजे पर साधा निशाना…पीएम मोदी के कारण 5 सीट जीता
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर जोरदार हमला बोला है। अपने गृह जिला खगड़िया में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके जो पांच प्रत्याशी लोकसभा चुनाव जीते उसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है।
उन्होंने कहा कि अभी हम एनडीए में हैं लेकिन सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जिसकी तैयारी में उनकी पार्टी अभी से लग गयी है। वही सीएम नीतीश पर कहा कि बिहार में लगातार घृणित अपराध हो रहे हैं। अफसरशाही चरम सीमा पर है।लेकिन बिहार सरकार इसपर कंट्रोल नहीं कर पा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.