भागलपुर : वेतन को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा
भागलपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी वेतन को मांग को लेकर नगर निगम परिसर में जमकर हंगामा किया।सफाई कर्मी का कहना है कि हम लोग सफाई गैंग में काम करते थे और पिछले ढाई महीना पहले हम लोग को हटा दिया गया और उसके बाद भी अभी तक हम लोग को वेतन नहीं दिया गया है।
हम लोग को रोज बुलाया जाता है और यहां आने के बाद भी वेतन नहीं दिया जाता हम लोग कर्ज लेकर 18 किलोमीटर की दूरी तय कर रोज नगर निगम आते हैं और फिर यहां से शाम में बिना वेतन लिए वापस चले जाते हैं।
वहीं नगर निगम के प्रभारी विकास हरि ने कहा कि वेतन का मामला था। इसीलिए कागजी प्रक्रिया होने के बाद ही वेतन दिया जा सकता है। इन लोग का बिल ट्रेजरी भेजा जा चुका है। कल इन लोगों के खाते में वेतन चला जाएगा।