‘मुखिया को मारने आया, नहीं मिला तो उसकी भतीजी की पेट में मार दी गोली’, सीतामढ़ी में खौफनाक वारदात
बिहार के सीतामढ़ी में एक बार फिर अपराधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. नकाबपोष अपराधियों ने युवती को गोली मार दी है. पीड़िता का गंभीर हालत में सीतामढ़ी के निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सीतामढ़ी में युवती को मारी गोली : जानकारी के अनुसार, सुरसंड थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है. घटना राधाउर गांव की है. जहां वार्ड नंबर आठ निवासी अरविंद तिवारी की बेटी रिमझिम कुमारी को गोली मार दी गई है. घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां ऑपरेशन कर फिलहाल गोली को बाहर निकाल दिया गया है।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस : घटना की सूचना पर स्थानीय सुरसंड थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों से भी घटना को लेकर पूछताछ कर रही है. आखिर घटना के पीछे का क्या मकसद था इसको ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
”एक युवती को गोली मारी गई है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. जो भी घटना में शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.”- प्रमोद कुमार, सुरसंड थाना अध्यक्ष
क्या है पूरा मामला : बताया जा रहा है कि, बीती रात करीब 12 बजे जख्मी रिमझिम अपने घर पर थी. इसी दौरान तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे और स्थानीय मुखिया रवि शंकर ठाकुर को बुलाने के लिए कहा. लड़की ने मना कर दिया. इतने में अपराधियों ने उसकी पेट में गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
‘मुखिया नहीं मिला तो भतीजी को मारी गोली’ : गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन दौड़ पड़े. घायल रिमझिम को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. दबी जुबान में स्थानीय लोगों का कहना है कि रिमझिम के चाचा मुखिया हैं. लेनदेन का मामला है. उन्हें धमकी भी मिल रही थी. इसी बीच अपराधी बीती रात घर पर पहुंचे. मुखिया के नहीं मिलने पर उसकी भतीजी को गोली मार दी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.