अररिया में तीन बच्चों की अज्ञात बीमारी से तो मुंगेर में डायरिया से दो बहनों की मौत
रानीगंज (अरिरया)। प्रखंड की मझुवा पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 11 के चिरवाहा टावर टोला में अज्ञात बीमारी से दिन दिनों में तीन बच्चे की मौत हो गयी। मृतकों में मझुवा पुरब पंचायत के चिरवाहा टावर टोला के अरविंद ऋषिदेव का चार साल का बेटा रौनक कुमार, लवकुश ऋषिदेव का डेढ़ महीने का बेटा अंकुश कुमार औऱ मन्नू ऋषिदेव की करीब सात साल की बेटी गौरी कुमारी है।
डायरिया से दो बहनों की मौत असरगंज (मुंगेर)। असरगंज प्रखंड के सती स्थान गांव में डायरिया से पीड़ित एक ही परिवार के चार बच्चों में दो सगी बहनों की मौत सोमवार को डायरिया से हो गई। जबकि दो बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चों को मुंगेर रेफर कर दिया। मृतकों में राजकुमार यादव की पुत्रियां प्राची कुमारी (5 वर्ष) और काजल कुमारी (11 वर्ष) शामिल हैं।
इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निरंजन कुमार के नेतृत्व में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांव पहुंचकर जांच में जुट गई है। डाक्टरों ने बताया कि विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के लोग डायरिया के शिकार हुए। इनमें से दो की मौत हो गयी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.