BJP विधायक के करीबी समेत 5 ने गैंगरेप कर कराया मुजरा, दर्दनाक है पीड़िता की आपबीती
एमपी के इंदौर में हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर स्क्रैप व्यापारी समेत 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि उसका जून में अपहरण के बाद गैंगरेप हुआ। इतना ही आरोपियों ने कपड़े उतरवाकर मुजरा भी करवाया। आप भी सोच रहे होंगे कि जब गैंगरेप जून में हुआ तो मामले का खुलासा अब कैसे हुआ?
पीड़िता ने बताया कि वह पिछले 3 महीने से मामला दर्ज करवाने के लिए एफआईआर के लिए भटकती रही। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर देर रात पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर सलीम बारी निवासी श्रीनगर कांकड, सलीम इरफान अली, शहजाद मडावरा, तेली खान और नजर पठार पर मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों पर गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह है पूरा मामला
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वह 11 जून 2024 को कनाड़िया में किराए का मकान ढूंढने के लिए जा रही थी। इस दौरान एक थार गाड़ी मेरे सामने आकर रुकी। कार में से इरफान अली उतरा और मुझे जबरदस्ती अंदर बैठाने लगा। उसने कहा कि सलीम से 10-12 रुपये दिलवा देता हूं। इस दौरान एक अन्य आरोपी सलीम तेली गाड़ी से बाहर आया और बोला कि इसके कपड़े उतार दो, फिर ये गाड़ी में बैठ जाएगी। इसके बाद एक आरोपी उतरा और मुझे गाड़ी में बैठा दिया।
मुजरा करने के लिए कहा
पीड़िता ने बताया कि सभी लोग मुझे गाड़ी में बैठाकर अरविंदो हाॅस्पिटल के गोदाम में ले गए। वहां सभी लोग शराब पीने लगे। तभी सलीम ने बेल्ट निकालकर मुजरा करने के लिए कहा। आधे घंटे बाद अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव बनाया। इसके बाद सभी ने मिलकर मेरा रेप किया। मैं चिल्लाई तो टीवी पर चल रही अश्लील फिल्म की आवाज और तेज कर दी और सभी ने मिलकर गैंगरेप किया।
बीजेपी विधायक का करीबी है आरोपी
मामले में सामने आया है कि आरोपी इरफान देवास में बीजेपी का पार्षद रह चुका है। इसके अलावा स्थानीय बीजेपी विधायक का करीबी भी है। इससे पहले आरोपी इरफान और सलीम अपने दोस्तों के साथ गोवा घूमने गए थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.